ईदमिलादुन्नबी में शराबबंदी की मांग

0
75

20 अक्टूबर 2019 रायपुर। पैगम्बर साहब की पैदाइश मुबारक के मौके पर शराबबंदी को लेकर कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौपा। कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री से मांग की ईदमिलादुन्नबी अमन का पर्व है और पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । अतः इस पर्व के दिन प्रदेश सरकार मुस्लिम समुदाय की भावनाओं और आस्था को दृष्टिगत रख शराबबंदी करे।

ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से गिरीश देवांगन (प्रभारी महामंत्री)प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शारिक रईस खान (सचिव) पी.सी. सी., इदरीस गांधी(चैयरमेन) रिसर्च विभाग, मनीष दयाल(प्रवक्ता) पी.सी.सी., समीर खान, सिद्दीक, असलम खान, अरशद अली, अमज़द खान, गुड्डा सेठी आदि कांग्रेसजन शामिल हुए।

अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार से भी विगत कई वर्षों से यह मांग की जा रही थी जो कि पूरी नही हुई । वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यशैली व जनसमर्पण को देखकर मांग पूरी होने के लिए समुदाय आश्वस्त है। तथा माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।