0
363

सोशल मीडिया पर एक तबका विश्वास करता है कि भारत के कहने पर रूस चीन को ‘धमका’ सकता है और उसे नियंत्रित कर सकता है।

पर एक्सपर्ट्स इस बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखते। उनके अनुसार, ‘रूस एक कमज़ोर शक्ति है, जिसे खड़े होने के लिए चीन की सहायता की बड़ी सख़्त ज़रूरत है। रूस की आर्थिक हालत ख़राब है जिसमें चीन से उसे मदद चाहिए। ऐसे में भारत को खुली आँखों से ये देखना चाहिए कि रूस के लिए भारत भले ही एक महत्वपूर्ण साथी हो, पर वो भारत का एकतरफा समर्थन करने की स्थिति में नहीं है।’

वे कहते हैं कि “रूस भी अन्य देशों की तरह कूटनीतिक भाषा का ही प्रयोग करेगा।”

एक्सपर्ट्स ये भी कहते हैं कि ‘भारत और चीन के बीच अगर तनाव बढ़ा या छोटी-मोटी लड़ाई हुई, तो रूस की उपयोगिता बहुत ज़्यादा होगी क्योंकि भारत के पास भारी संख्या में रूसी हथियार और मशीनें हैं जिनकी सर्विसिंग और रिपेयर में रूस की बहुत ज़रूरत होगी, इसलिए भारत के पास रूस को नाराज़ करने का विकल्प नहीं है।’

भारतीय मीडिया में रक्षा मंत्री के इस दौरे को भारत की सैन्य क्षमता बढ़ाने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। कई अख़बारों ने लिखा है कि ‘लद्दाख एलएसी पर चीन के साथ जारी कशीदगी के दरमियान भारत के रक्षा मंत्री अपने हथियारों को पूरी तरह से कारगर बनाने और मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए रूस गए हैं ताकि चीन को हड़काया जा सके।’

मगर विश्लेषकों का मानना है कि ‘भारत सरकार देर से जागी है, और कोविड-19 महामारी की वजह से अब रूस से भारत को मिलने वाले हथियारों और डिफ़ेंस सिस्टम की डिलीवरी में अतिरिक्त समय लगेगा। पर जल्द से जल्द इनकी डिलीवरी के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस से तक़ादा ज़रूर करेंगे।’

Previous articleशहर को कचरे की समस्या से छुटकारा दिलाने CM भूपेश बघेल ने लॉच किया सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट प्लान.. इसमें क्या हैं खास.. पढ़ें…
Next article₹15000 के बजट में बेस्ट मोबाइल फ़ोन
सीजी मेट्रो डॉट कॉम के एडिटर व फाउंडर मनोज कुमार साहू 2009 से पत्रकारिता की इंदौर से शुरुआत की। उन्हें कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव प्राप्त है। इंदौर से म़ॉस कॉम की पढ़ाई उसके बाद चौथा संसार न्यूज पेपर में रिपोर्टिंग.. फिर दिल्ली में पब्लिकेशन सिडिकेड न्यूज एजेंसी.. बाद में न्यूज टॉइम 24*7 न्यूज चैनल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। फिर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल बंसल न्यूज, IBC24, ईटीवी मप्र छग, वेब चैनल ग्लिब्स डॉट इन में बतौर शिफ्च इंजार्च से लेकर इनपुट हेड के रुप में कार्यरत रहे। बाद में उन्होंने सीजी मेट्रो के नाम से न्यूज पोर्टल शुरु किया। फिलहाल इसका विस्तार अन्य प्रदेशों में भी किया जा रहा है। मनोज बतौर एडिटर के रुप में काम कर रहे है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के फाउंडर भी है।