शहर को कचरे की समस्या से छुटकारा दिलाने CM भूपेश बघेल ने लॉच किया सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट प्लान.. इसमें क्या हैं खास.. पढ़ें…

0
429

रायपुर 24 जून, 2020। रायपुर शहर में कचरे की समस्या से छुटकारा दिलाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट प्लाट लॉच किया है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए ई लोकार्पण किया है। 127 करोड़ की लागत से सकरी गांव में बन रहे प्लांट से रोजाना 500 टन कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निपटान किया जाएगा। इस पूरी परियोजना की लागत 197 करोड़ रूपए है।

शुभारंभ कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती को उनके बलिदान दिवस पर नमन करते हुए कहा कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में आज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र जनता को समर्पित किया जा रहा है। इस संयंत्र में 500 टन कचरे का प्रतिदिन निपटान होगा।

यह प्लांट पीपी माडल पर कार्य करेगा। इस संयंत्र में कचरे से खाद बनेगी तथा सीमेंट कारखानों के लिए सहायक इंधन भी मिलेगा। इस संयंत्र में 6 मेगावाट बिजली उत्पादन भी प्रस्तावित है। 15 साल की इस परियोजना पर नगर निगम रायपुर और नई दिल्ली की एम एस डब्ल्यू साल्यूशन लिमिटेड मिलकर काम कर रहे हैं। परियोजना में हर घर और दुकान से डोर-टू-डोर कचरे का संग्रहण, परिवहन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल की व्यवस्था की गई है।

  • सीएम ने कहा इस संयंत्र के लोकर्पण के बाद छत्तीसगढ़ भारत का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां किसी शहर में उत्सर्जित कचरे का शत प्रतिशत निपटान वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा।
  • सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर शहरों में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली से एवं शेष नगरीय निकायों में मिशन क्लीन सिटी तथा स्वच्छता दीदीयों के माध्यम से प्रतिदिन 1600 टन कचरे का निपटान किया जाता है।
  • राज्य सरकार स्वच्छ छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को पूर्ण करते हुए सभी शहरों में कचरे के वैज्ञानिक निपटान के लिए प्रतिबद्ध है।
  • उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान गांव के साथ शहरों में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है सावधानी अभी जरूरी है।
  • बारिश के मौसम के साथ नाले एवं नालियों की साफ-सफाई आदि कार्य आवश्यक है। इस कार्य के लिए राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
  • राज्य सरकार पौनी पसारी योजना, शहरी गरीबों को पट्टा देने, पुराने पट्टों का नियमितिकरण और मालिकाना हक देने का कार्य कर रही है।
  • छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम आप सब ने उठाया है। जितने भी कर्मचारी इस कार्य में लगे हैं उनको बधाई और शुभकामनाएं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी. सहित वरिष्ठ अधिकारी और सकरी स्थित संयंत्र स्थल पर लोक सभा सांसद सुनील सोनी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य खाद्य नागभूषण राव सहित नगर निगम के अनेक पार्षद, नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleरुस की विक्ट्री डे पर इंडियन आर्मी की परेड.. राजनाथ की मौजूदगी में तीनों सेनाओं की टुकड़ी ने लिया हिस्सा..
Next article
सीजी मेट्रो डॉट कॉम के एडिटर व फाउंडर मनोज कुमार साहू 2009 से पत्रकारिता की इंदौर से शुरुआत की। उन्हें कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव प्राप्त है। इंदौर से म़ॉस कॉम की पढ़ाई उसके बाद चौथा संसार न्यूज पेपर में रिपोर्टिंग.. फिर दिल्ली में पब्लिकेशन सिडिकेड न्यूज एजेंसी.. बाद में न्यूज टॉइम 24*7 न्यूज चैनल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। फिर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल बंसल न्यूज, IBC24, ईटीवी मप्र छग, वेब चैनल ग्लिब्स डॉट इन में बतौर शिफ्च इंजार्च से लेकर इनपुट हेड के रुप में कार्यरत रहे। बाद में उन्होंने सीजी मेट्रो के नाम से न्यूज पोर्टल शुरु किया। फिलहाल इसका विस्तार अन्य प्रदेशों में भी किया जा रहा है। मनोज बतौर एडिटर के रुप में काम कर रहे है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के फाउंडर भी है।