CG बजट खास: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 45 घोषणाओं में छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को दी सौगात… 11 नई तहसीलें, 10 कॉलेज, 2200 पदों पर नियुक्ति समेत प्रदेश में ये डेवलपमेंट वर्क होंगे… पॉइंट-टू-पॉइंट समझिए बजट की पूरी बातें..

0
154

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया। करीब एक घंटे के बजट भाषण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर वर्ग को छुने की कोशिश की। 2200 होमगार्ड के नये पद स्वीकृत किये गये, तो वहीं 11 नई तहसीलें और 5 नये अनुविभाग की भी घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान 7 नये कालेज व 3 गर्ल्स कॉलेज के साथ-साथ 14 कालेजों में स्नातक व 15 कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की भी घोषणा की। प्रदेश में 12 नये रेलवे ओवरब्रिज, 151 पुल और 565 नयी सड़कों के निर्माण की भी घोषणा की। छत्तीसगढ़ के शिल्प कारीगरों द्वारा उत्पादक को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और एक ही छत पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने के लिए सी मार्ट खोलने की घोषणा की।