CGPSC घोटाला- अब CBI करेगी investigation राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

0
87
CGPSC scam- now CBI will investigate State government issued notification

रायपुर 06 मार्च 2024/ राज्‍य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच CBI को सौंप दी है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

बीजेपी ने घोषणा पत्र में CGPSC में भर्ती घोटाले की जांच CBI से कराने का ऐलान किया था। CGPSC 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में है जिसमें तत्कालीन चेयरमैन, कांग्रेस नेताओं समेत अधिकारियों के रिश्तेदारों का मनमाने तरीके से चयन की बात सामने आई थी जिसको लेकर भाजपा ने लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया था।

CGPSC भर्ती घोटाले मामले में राज्य सरकार की ओर से दो एफआईआर दर्ज है. एक एफआईआर शासन के निर्देश पर ईओडब्लू-एसीबी में दर्ज कराया गया है. दूसरा एफआईआर बालोद जिले के अर्जुदा थाने में दर्ज है.शिकायत के अनुसार भर्ती में गड़बड़ी करके सोनवानी सहित अन्य अफसर और नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरी दी गई है. गृह विभाग की ओर से अधिसूचना में दोनों ही मामलों की जांच CBI को सौंपने की जानकारी दी गई है