Railway News: शिवनाथ और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें होगी और भी ज़्यादा आरामदायक और सुरक्षित

0
90
Railway News: Shivnath and Intercity Express trains will be even more comfortable and safe

शिवनाथ और इंटरसिटी दोनों ही ट्रेनें एलएचबी कोच के साथ चलेगी। यात्रियों का सफ़र इसे और ज़्यादा आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगा।
दोनों ट्रेन के पुराने कोचों को हटा कर, उनकी जगह एलएचबी कोचों के साथ बदल दी जाएगी। यह सुविधाएँ 12 मार्च से यात्रियों के लिए उपलब्ध करये जाएंगे, रैंक उपलब्ध होने के बाद परिचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफ़ी सुरक्षित भी है। धीरे धीरे ऐसे बदलाव पूरे भारतीय रेलवे के ट्रेनों में देखने को मिलेगा ।
जानकारी के अनुसार शिवनाथ एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्पीड में भी बदलाव किया जा सकता है 160किमी प्रतिघंटा से चल सकती है ट्रेनें

वही दाएं – बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है। 18240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में 12 मार्च से और 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस के यात्रियों को 13 मार्च से यह सुविधा मिलेगी। इसी तरह 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 12 मार्च से व 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में 14 मार्च एलएचबी कोच के साथ चलेगी। यह दोनों ट्रेनें जोन की प्रमुख ट्रेन है। यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है।

Previous articleCGPSC घोटाला- अब CBI करेगी investigation राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
Next articleआज की सुर्खियां:-
समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह सीजी मेट्रो ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2017 में सीजी मेट्रो डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और देश के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार और विश्लेषण पहुंचाना है। यह एक 24X7वेबसाइट है और पत्रकारों की एक टीम सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश भर के पाठकों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। CG METRO हिंदी न्यूज़ पढ़ने का एक ऐसा मंच है जिस पर पूरे दिन की सभी बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट की जाती है। इस वेबपोर्टल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां अथवा सभी खबरे एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद पोस्ट की जाती है।