क्या हर बार की तरह चैत्र नवरात्रि में उपवास रखेंगे PM मोदी.. एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल पर दिये रोचक जवाब…

0
60

05 अप्रैल 2019, नई दिल्ली। 6 अप्रैल यानी शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं और सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन नौ दिनों में उपवास रखते हैं और खास आराधना करते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव का ताबड़तोड़ प्रचार, वो भी तेजी से बढ़ती गर्मी में और दूसरी तरफ नवरात्र की उपासना, कैसे मैनेज करेंगे मोदी? एक इंटरव्यू के दौरान पीएम से यही सवाल पूछा गया।

जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया –

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर में आने वाली शारदीय नवरात्र के दौरान वे खास उपासना करते हैं और पूरी तरह भूखे रहते हुए सिर्फ जल लेते हैं।
  • लेकिन चैत्र नवरात्र में इतनी कठोर साधना नहीं करते हैं। उपवास जरूर रखते हैं।
  • सेवन की कोई एक चीज तय कर लेते हैं और पूरे नौ दिन उसी पर रहते हैं।
  • जैसे उन्होंने सोच लिया कि इस बार पपीता खाना है तो फिर नौ दिन सिर्फ पपीता ही खाते हैं।
  • इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान नवरात्र है तो कैसे मैनेज करेंगे। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मैनेज कर लेंगे।
  • जब पीएम से पूछा गया कि क्या वे कभी थकते नहीं हैं तो उन्होंने कहा, मैं बचपन से कठोर परिश्रम कर रहा हूं।
  • मुझे जो काम या जिम्मेदारी दी जाती है, मैं उसे पूरा करने में अपना सबकुछ लगा देता हूं।
  • बकौल पीएम, मैं भी इन्सान हूं। ऐसा नहीं है कि मैं कभी नहीं थकता, लेकिन जब देखता हूं कि कोई मजदूर नंगे पैरे सामान ढो रहा है, कोई सैनिक कभी पहाड़ों की कंपकपाती ठंड, तो कभी रेगिस्तान की झुलसती गर्मी में सेवा दे रहा है, तो एक प्रधानमंत्री होने के नाते मैं कैसे थक सकता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here