कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी का नाम बदलने पर सांसद विजय बघेल ने भूपेश सरकार से पूछे सवाल… बताएं छत्तीसगढ़ में गांधी परिवार का क्या है नाता?… कहा आपके इस फैसले से चंदूलाल चंद्राकर जी का हुआ अपमान…

0
131

दुर्ग 28 मार्च, 2020। भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के 2 विश्वविद्यालयों के नाम बदलने के बाद भाजपा का विरोध जारी है। छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नाम बदले जाने से भाजपा खासी नाराज है। इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया है। विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में संशोधन विधेयक के जरिए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नाम बदलकर स्व.चन्दूलाल चन्द्राकार के नाम करना, ना केवल त्यागमूर्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ता कुशाभाऊ ठाकरे जी का अपमान है बल्कि छत्तीसगढ़ के महानायक माटी पुत्र चन्दूलाल चन्द्राकार जी का भी अपमान है, ऐसी सोच स्वच्छ राजनीति नहीं बल्कि घृणित मानसिकता का परिचायक है।

सांसद विजय बघेल ने आगे कहा कि जहां एक ओर छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ खूबचन्द बघेल जी ने छत्तीसगढ़ अलग राज्य के आन्दोलन का आगाज किया था, बाद में छत्तीसगढ़ के महानायक माटी पुत्र स्व.चन्दूलाल चन्द्राकार जी द्वारा बनाए गए “छत्तीसगढ़ निर्माण सर्वदलीय मंच” के साथ छत्तीसगढ़ के साहित्यकार, पत्रकार, अनेक सामाजिक संगठनों के अलावा सभी दलों के लोग चन्दूलाल चन्द्राकार जी के नेतृत्व में उनका साथ दिया। जबकि तात्कालीन कांग्रेस सरकार ने उनकी एक न सुनी। उसके बाद श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कर छत्तीसगढ़ वासियों का सपना साकार किया। भला छत्तीसगढ़ के महानायक चन्दूलाल चन्द्राकार जी को कौन भूल सकता है। निर्भीक लेखक श्री चन्दूलाल चन्द्राकार जी के प्रति छत्तीसगढ़वासियों की आस्था का सम्मान करते हुए हमारी पार्टी द्वारा प्रिन्ट मीडिया के क्षेत्र में जनसंपर्क विभाग के “चन्दूलाल चन्द्राकार स्मृति पत्रकारिता सम्मान” नाम से दिया जाता रहा है। किंतु भूपेश बघेल सरकार के पास ऐसे महापुरुष के नाम पर कोई रचनात्मक कार्य करने इच्छाशक्ति नहीं है।

सांसद ने कहा कि आजीवन निर्विवाद एवं समदर्शी राजनीति करने वाले महानायक चन्दूलाल चन्द्राकार जी के नाम को विवादित करने का षड्यंत्र रचा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा घृणित कार्य करके भूपेश बघेल ने वैचारिक विवाद को आमंत्रित किया है।

सांसद विजय बघेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में पूर्व से संचालित कई संस्थानों के नाम ‘गांधी परिवार’ के नाम से संचालित हैं, तो क्या उसे बदल देना चाहिए? भूपेश बघेल बताएं, छत्तीसगढ़ से गांधी परिवार का क्या नाता रहा है ? यदि इस फैसले को राज्य सरकार नहीं बदलती है तो पूरे छत्तीसगढ़वासियों द्वारा इस फैसले के खिलाफ बड़ा आन्दोलन किया जाएगा, छत्तीसगढ़ की जनता चन्दूलाल चन्द्राकार जी का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।
मैं मांग करता हूं की महानायक चन्दूलाल चन्द्राकार जी के नाम पर किसी नए शिक्षण,कृषि से जुड़े संस्थान का निर्माण करे, बजाय त्यागमूर्ति शुचिता के नायक रहे कुशाभाऊ ठाकरे जी नाम बदलने के, यह घोर निंदनीय कृत्य है।