छत्तीसगढ़ के इस जिले में ई-पास सिस्टम लागू… कलेक्टर की पहल पर अनोखा प्रयोग… लॉक डाउन के दौरान गांव से डिस्टिक हेड क्वार्टर आने वालों के लिए जारी होगा ई पास…

0
133

बेमेतरा। जिले में आवश्यक सामान की आपूर्ति करने वाले कारोबारियों और जरूरतमंदों को जिला प्रशासन ने खास सुविधा मुहैया कराई है। दरअसल लॉक डाउन के दौरान जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वालों और अन्य जरूरतमंदों को पास के लिए सुदूर इलाकों से मुख्यालय तक भटकना पड़ता था।

उनकी इस परेशानी को खत्म करने और सोशल डिस्टेंसिंग की कामयाबी को अंजाम देने के मकसद से कलेक्टर शिव तायल ने ई पास जारी करने की योजना तय की है।

इसके लिए जरूरतमंद इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जांच के बाद योग्य लोगों को ई पास जारी कर दिया जाएगा, जिसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकेगा।

आने वाले दिनों में ये व्हाट्सएप और ई मेल पर भी उपलब्ध होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से ये प्रशासनिक कदम बेहद कारगर है। इससे प्रशासनिक दफ्तर तक पहुंचने की मजबूरी खत्म होगी और अनावश्यक भीड़ थमेगी ।

राज्य के कई जिलों में तो उहापोह का आलम है , और पास से संबंधित कोई नीतिगत जानकारी लोगों को नहीं है । ऐसे में बेमेतरा कलेक्टर की पहल सराहनीय है ।