छत्तीसगढ़ में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS गौरव द्विवेदी को मिला उर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार, अंकित आनंद बनाये गए उर्जा विभाग के सचिव, आदेश जारी

0
148

24 जनवरी 2019, रायपुर। राज्य सरकार ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए सीएम के सचिव गौरव द्विवेदी को ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है। अंकित आनंद को बतौर सचिव के रूप में उर्जा विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था। महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार उन्हें अब उर्जा विभाग में सचिव पद पर पदस्थापना किया गया है। शेष प्रभार यथावत बना रहेगा।

-पिछली सरकार ने अंकित आनंद को बिजली कंपनियों का चेयरमैन भी बनाया था।

-1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से सचिव, ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिव मुख्यमंत्री, अतिरिक्त प्रभार सचिव स्कूल शिक्षा, जनसंपर्क, खनिज साधन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी यथावत बना रहेगा।

-इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षरित आदेश जारी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here