शिफ्टिंग से पहले सीएम हाउस निरिक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, CM हाउस को लेकर बोले भूपेश बघेल- आखिरकार मुख्यमंत्री निवास खाली हो गया, और साथ ही दिए कई निर्देश…

0
67

24 जनवरी 2019, रायपुर। शिफ्टिंग से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सीएम हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास भवन और परिसर के भीतर निवास कार्यालयों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने यहां के कैबिनेट बैठक कक्ष, विधायक दल बैठक कक्ष, स्टूडियों और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया।

ये पहला मौका था, जब भूपेश बघेल सीएम हाउस पहुंचे थे, लिहाजा उन्होंने सीएम हाउस के हर हिस्से को देखा। इस दौरान उन्होंने सीएम हाउस में मौजूद और काम कर रहे कर्मचारियों से भी बातचीत की। सीएम हाउस पहुंचे भूपेश बघेल ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट भी किया है।

आपको बता दें कि परिणाम आने के बाद रमन सिंह ने बंगला खाली नहीं किया था, जिसे लेकर भाजपा पर लगातार कांग्रेस निशाना साध रही थी। पिछले दिनों बिलासपुर में भूपेश बघेल ने तीखा तंज पूर्व मुख्यमंत्री के बंगला खाली नहीं करने को लेकर किया था। उन्होंने कहा था कि एक महीने में काम को लेकर भाजपा हिसाब मांग रही है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एक महीने बंगला तक खाली नहीं कर पाये हैं। इस बयान के 24 घंटे बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस खाली कर दिया था।

सीएम हाउस निरीक्षण के इस मौके पर आबकारीमंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और रूचिर गर्ग भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने निवास कार्यालय परिसर के अवलोकन के दौरान यहां कार्यरत कर्मचारियों से उनके काम-काज के बारे में पूछा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव टामन सिंह सोनवानी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here