छत्तीसगढ़ : स्कूल खुलते ही अचानक नए मामलों में हुई बढ़ोतरी…. बढ़ते कोरोना की पॉजिटिविटी रेट तीसरी लहर की चेतावनी…. जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट….

0
652

रायपुर 04 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा अब मंडराने लगा है। दरअसल स्कूल खुलते ही अचानक नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जिसे लेकर एक्सपर्ट की चिंता बढ़ गई। बढ़ते संक्रमण को लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि दूसरी लहर में 10 प्रतिशत बच्चे संक्रमित हुए थे।

  • तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों को संक्रमित होने की आंशका है।
  • ऐसे में नए मामलों में बढ़ोतरी होने से चिंताए बढ़ गई है।
  • प्रदेश में बढ़ता पॉजिटिविटी रेट भी तीसरी लहर की चेतावनी ​है।
  • अब स्कूल जाने वाले बच्चों के परिजनों को भी संक्रमित होने का खतरा है।
  • सूरजपुर जिले में स्कूल खुलने के पहले दिन ही हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड में 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • जिनमें 10वीं कक्षा का एक छात्र और बारहवीं कक्षा की 2 छात्राएं पॉजिटिव निकले हैं।
  • जिसके बाद अब स्कूल को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
  • कल प्रदेश में 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी, और 177 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं।