आफत बनी बारिश, खाली कराए जा रहे ये गांव, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश…..

0
304

भोपाल 04 अगस्त 2021। प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने लोगों की जान जोखिम में डाल दिया है। उत्तरीय मध्य प्रदेश में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाढ़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। सीएम ने बताया कि प्रदेश के 1225 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

1950 लोगों का रेस्क्यू करना अभी बाकी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि श्योपुर के 32 गांवों में 1500 लोगों को निकाला गया है। शिवपुरी 2000 लोगों को निकाला गया है। कुल 5950 लोगों को सुरक्षित निकलने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि 1950 लोगों का रेस्क्यू करना अभी भी बाकी है। आज फिर एयरफोर्स लोगों को निकलने में लगी हुई है। सीएम ने कहा कि एयरफोर्स के 5 हेलीकॉप्टर 4 ग्वालियर, 1 शिवपुरी में लगाए गए हैं।

एनएच 13 को सावधानी के लिए किया बंद

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि शिवपुरी में बारिश कम हुई है, जलस्तर भी कम हुआ है। 3 हजार लोगों को राहत केंद्र भेजा गया है। कुल 13 राहत कैंप लगाए गए हैं। सीएम ने बताया कि दतिया में वाटर लेवल कम हुआ है। एनएच 13 को सावधानी के लिए बंद कर दिया गया है।