छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की नई कार्यकारिणी घोषित, पुरानी कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग.. प्रदेश अध्यक्ष समेत इन पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी.. देखिए पूरी सूची..

0
66

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की नई कार्यकारिणी घोषित होते ही पुरानी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। शिक्षक फेडरेशन की शुक्रवार की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” की पुरानी ‘प्रांतीय कार्यकारिणी’, ‘प्रांतीय संयोजक मण्डल’ और ‘प्रांतीय सह-संयोजक मण्डल’ को तत्काल प्रभाव से भंग करने का फैसला लिया है। इसके तुरंत बाद प्रदेश की नई कार्यकारिणी की सर्वसहमति से घोषणा की गई।

“छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” के प्रांत प्रमुख और प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि वर्ग 03 की चार सूत्रीय मांगों को लेकर, आंदोलन के लिए गठित “प्रांतीय कार्यकारिणी”, “प्रांतीय संयोजक मण्डल” और “प्रांतीय सह-संयोजक मण्डल” सहित सभी प्रांतीय इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। साथ ही नई प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

नई “प्रांतीय कार्यकारिणी” में इन्हे मिली जगह..

  • प्रदेशाध्यक्ष – जाकेश साहू।
  • प्रांतीय संरक्षक – रंजीत बनर्जी।
  • कानूनी सलाहकार – शिव सारथी।
  • कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष – इदरीश खान, अश्वनी कुर्रे।
  • प्रवक्ता – बसंत कौशिक, हुलेश चन्द्राकर, विजय धृत लहरे।
  • सचिव – छोटेलाल साहू।
  • उपाध्यक्ष – सुखनंदन यादव, मनीष मिश्रा, नरोत्तम चौधरी, शंकर नेताम, बैजनाथ यादव, बलराम यादव।
  • मीडिया प्रभारी – अजय गुप्ता।

उल्लेखनीय है कि कई पदाधिकारियों पर “फेडरेशन” को तोड़ने की साजिश रचने, असामाजिक गतिविधियों में संलग्न रहने, संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के बाद “फेडरेशन” की किरकिरी हो रही थी।
“फेडरेशन” के प्रांत प्रमुख जाकेश साहू ने बताया कि शीघ्र ही सभी 27 जिला अध्यक्ष और सभी 146 ब्लाक अध्यक्ष की बैठक बुलाकर नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। साथ ही आगामी छह माह तक के लिए भावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। साथ ही नई आंदोलन समिति बनाकर, इसी कार्ययोजना के आधार पर फेडरेशन अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आगे बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here