दुर्ग बायपास टोल नाके से बाइक चालकों से वसूली, आईएसयू के पदाधिकारी ने दफ्तर में किया जमकर हंगामा, टोल प्रंबधक बोले- एक हफ्ते का दें समय, उच्च अधिकारियों से चर्चा कर करेंगे समाधान, PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू से भी शिकायत की तैयारी..

0
101

दुर्ग। जिले के शिवनाथ टोल प्लाजा में स्थानीय बाइक सवारों से अवैध रूप से ₹15 की वसूली के खिलाफ ISU इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन ने टोल दफ्तर में जमकर हंगामा किया। प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी के नेतृत्व में दुर्ग जिले के सैकड़ों युवा अचानक दुर्ग के शिवनाथ टोल प्लाजा पहुंचे। जहां टोल प्रबंधन के मैनेजर विजय से चर्चा की और आम लोगों की समस्या बताई साथ ही कहा कि जल्द ही दुर्ग जिले की बाइक सवारों से शुल्क लेना बंद करे नहीं तो जनहित में ISU उग्र आंदोलन करेगी।

स्थानीय बाइक सवारों से भी 15 रुपय की हो रही वसूली

दुर्ग बायपास टोल नाके पर बाइक वालों से भी टैक्स लिया जाता है। उनसे एक बार का 15 रुपए टैक्स लिया जाता है। देश के अधिकतर नाकों पर बाइक वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वसूली होती है, दिल्ली और मुंबई में अधिकतम 40-50 रुपए तक टोल टैक्स कार वालों से लिया जाता है।

जिले की बाइक सवारों से शुल्क लेना बंद करें, नहीं तो करेंगे आंदोलन

इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी ने पूर्व प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थानीय बाइक सवारों से ₹15 की अवैध वसूली बंद नहीं होगी तो जनहित में आंदोलन करेंगे। आईएस यू के पदाधिकारियों की नाराजगी के बाद अब टोल प्रबंधन ने 1 हफ्ते का समय मांगा है। जिसमें टोल प्रबंधन के मैनेजर विजय ने अपने उच्चाधिकारियों से चर्चा कर जल्द इस समस्या का निराकरण करने की बात कही है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री से जल्द करेंगे मुलाकात

रोहित तिवारी ने बताया कि इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू से जल्द ही मुलाकात करेंगे। और इस आम लोगों की समस्या को मंत्री साहू  को अवगत कराएंगे।

इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी समेत मुख्य रूप से जीवेश उपाध्याय, रंजीत नायर, महेन्द्र प्रताप, गोविन्द राव, अमन पांडेय, शोभित राव, सागर पाल, सृजन गोलू, कुबेर चंद्रकांत, नायक अवनीत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here