छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली देश के 100 सबसे ताकतवर हस्तियों की सूची में जगह

0
167

रायपुर।साल 2021 के लिए देश के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची जारी हो चुकी है।जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की सौ ताकतवर हस्तियों में जगह बनाई है। लोकप्रियता के मामले में मुख्यमंत्री बघेल की यह ऊंची छलांग है। उन्हें देश की से ताकतवर हस्तियों में 26वें नंबर पर रखा गया है। सूची में पहले नंबर पर पीएम मोदी ( Narendra Modi), दूसरे पर गृहमंत्री अमित शाह और तीसरेे नंबर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम शामिल है।

सीएम बघेल ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

खास बात यह कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य के सीएम होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी लोकप्रियता में आगे हैं। भूपेश बघेल को यह मुकाम ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस करने वाली नीतियों को साकार करने से मिला है।

अंग्रेजी अखबार समूह ने तैयार की है लिस्ट

देश की सौ ताकतवर हस्तियों की सूची एक अंग्रेजी अखबार समूह ने तैयार की है। इसमें कई मापदंडों को आधार बनाकर लोगों की रैंकिंग तय की गई। देश की सौ ताकतवर हस्तियों में 26वें नंबर में शामिल किए गए सीएम भूपेश बघेल ने 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अपनी ग्रामीण विकास की नीतियों के चलते कई केन्द्रीय मंत्रियों को भी पीछे छोड़ा है।

इस वजह से मिली उपलब्धि

केंद्रीय मंत्रियों में स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत आदि शामिल हैं। सीएम भूपेश कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से भी आगे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के बाद लौटे लोगों को रोजगार से जोने का सबसे बड़ा काम किया। मनरेगा के तहत इस वर्ष अब तक 5.54 लाख परिवारों को 100 दिनों का काम दिया गया। इस मामले में छत्तीसगढ़ देश में पांचवें स्थान पर है।

ये है टॉप 10 में शामिल

ताजा लिस्ट में दूसरे स्थान पर केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम के करीबी सहयोगी अमित शाह (2019 में भी इसी रैंक पर थे), तीसरे पर 70 वर्षीय RSS प्रमुख मोहन भागवत (2019 में चौथी रैंक), चौथे पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा (2019 में 10वें स्थान पर), पांचवें पर 63 साल के RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी, छठे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (2019 में भी इसी पायदान पर), सातवें पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, आठवें पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, नौवें पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और 10वें पर अडानी ग्रुप के सर्वेसर्वा गौतम अडानी हैं।