छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया अहम फैसला, जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना अब कोरोना लक्षण के आधार पर मरीज़ों को मिलेगा इलाज

0
78

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी के चलते छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार अब कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किये बिना ही लक्षण वाले मरीज़ों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

लक्षण के आधार पर मरीज़ों को मिलेगा इलाज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये आदेश के अनुसार अब बिना जांच रिपोर्ट के लक्षण के आधार पर लोगों का इलाज मिल सकेगा। कोरोना जांच में देरी होने की स्थिति में दी जाने वाली दवाइयों को निर्धारित कर दिया गया है। राज्य स्तरीय ट्रीटमेंट समिति के प्रस्तावित दवा को देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन 6 दवाओं को मंज़ूरी दी गई है। देखे आदेश