पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कहा-राज्यों को बिना रुकावट ऑक्सीजन मिले

0
75

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि नए संक्रमितों और मौत के आंकड़ों ने अस्पताल और श्मशान घाटों की व्यवस्था बिगाड़ दी है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आई है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैठक बुलाई है। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है।

पीएम मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

बढ़ते कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर की किल्लत हो गई है। इस गंभीर मुद्दे पर अब पीएम मोदी ने हाई कैबिनेट मीटिंग बुलाई और मीटिंग के बाद कहा कि हर राज्य में राज्यों को बिना रुकावट ऑक्सीजन मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन की सप्लाई में तेजी लाएं। इस बारे में पीएमओ ऑफिस की ओर से बयान जारी किया गया है.

मीटिंग की मुख्य बातें निम्नलिखित हैं

• पीएम मोदी ने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
• केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ संपर्क में है।
• 20 राज्यों को प्रतिदिन 6822 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन आवंटित की जा रही है।
• ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ राज्य सरकारें सख्त कदम उठा सकती हैं।

मालूम हो कि आक्सीजन सिलेंडर की कमी का सामने कर रहे देश की मदद को टाटा ग्रुप सामने आया है। टाटा ग्रुप ने घोषणा की है कि ‘लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा और साथ ही देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगा।’ जिसके लिए पीएम मोदी ने टाटा ग्रुप द्वारा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की ट्वीट कर सराहना की थी। बता दें कि कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन बहुत ज्यादा जरूरी है।