कोरोना के कहर से पस्त हुआ छत्तीसगढ़ : पिछले 24 घंटे में 107 लोग हारे जिंदगी से जंग, 98856 एक्टिव केस, अस्पताल और मच्र्युरी दोनों फुल…..

0
74

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ़्तार लगातार तेज होती जा रही है। पूरे प्रदेश में इससे हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश में सोमवार 12 अप्रैल का दिन सबसे भयावह साबित हुआ। एक दिन में मरने वालों की संख्या 100 का आंकड़ा पार करते हुए 107 जा पहुंची। इनमें अकेले राजधानी रायपुर में 51 लोग जिंदगी की जंग हार गए। इनके अतिरिक्त 25 और पुरानी मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। आज हालात यह है कि मच्र्यूरी में शवों को रखने की जगह नहीं बची है, इन्हें आंबेडकर अस्पताल के मर्चुरी के बाहर खुले में रखना पड़ रहा है।

सभी श्मशानघाटों में कोरोना से मरने वालों का होगा अंतिम संस्कार

प्रदेश में लगातार हो रही मौतों की वजह से अब श्मशान घाट में जगह कम पड़ने लगी है। जिसके बाद स्थिती को गंभीरता से लेते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन को आदेश जारी करने पड़ा कि अब सभी श्मशानघाटों में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार होगा।

राजधानी के सभी अस्पताल फुल

उधर, सोमवार को 13576 मरीज मिले। लगातार छठवें दिन 10,000 से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए हैं। अकेले रायपुर में 3442 मरीज मिले। रायपुर के सभी अस्पताल भर चुके हैं। एक भी बेड खाली नहीं है। आईसीयू, एचडीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड के लिए वेटिंग है। निजी अस्पताल मरीजों को लौटा रहे हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 98856 जा पहुंची है। ये आंकड़ा बेहद चिंताजनक है।