छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित ने जारी की डीएपी खाद की कीमतों की लिस्ट… पढ़िए पूरी जानकारी…

0
444

रायपुर 27 मई 2021। छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित ने डीएपी उर्वरक के एमआरपी के संबंध में सूचना जारी की है। छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा खरीफ 2021 हेतु आमंत्रित निविदा में डीएपी उर्वरक के निविदाकारों .द्वारा डीएपी उर्वरक के अंतर्राष्ट्रीय मूल्य में वृद्धि होने के कारण 1800 से 2026 रूपये एमआरपी प्रति बोरी की दर निविदा में प्रस्तुत की गई।

राज्य स्तरीय उर्वरक कय समिति द्वारा प्रदेश में डीएपी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रदायकों से 1800 से 1950 रूपये एमआरपी प्रति बोरी की दर से डीएपी कय करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में प्रदाय किये गये डीएपी उर्वरक का कंपनीवार,

एमआरपीवार विवरण निम्नानुसार है:

कृभको मोजाईक, पीपीएल (2500 मे.टन तक) एवं कोरोमंडल। 1800 रूपये प्रतिबोरी
पीपीएल (22500 मे.टन अतिरिक्त) आईपीएल एवं कोरोमंडल। 1850 रूपये प्रतिबोरी
चंबल फर्टिलाईजर्स। 1875 रूपये प्रतिबोरी
इफको फर्टिलाईजर्स। 1900 रूपये प्रतिबोरी
हिन्डाल्को एवं इंडोरामा। 1950 रूपये प्रतिबोरी

भारत सरकार द्वारा डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया जिसके उपरांत उपरोक्त प्रदायकों द्वारा दिनांक 20.5.2021 के पश्चात प्रदाय किये जाने वाले उर्वरक की एमआरपी 1200 प्रति बोरी निर्धारित की गई है, किन्तु दिनांक 20.5.2021 के पूर्व आपूर्ति किये गये 30,119 मे.टन डीएपी पर अतिरिक्त सब्सिडी के संबंध में भारत सरकार के स्तर से दिशा-निर्देश प्राप्त होना प्रक्रियाधीन है। भारत सरकार से दिनांक 20.5.2021 के पूर्व आपूर्ति किये गये उर्वरक पर सब्सिडी बढ़ाई जाने के निर्देश उपरांत ऐसे उर्वरक पर भी 1200 रूपये प्रति बोरी की नवीन दर लागू की जावेगी।