छत्तीसगढ़ : अंधविश्वास बना मौत का कारण, जादू-टोने के शक पर महिला ने कई वार कर की पड़ोसन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

0
104

अंबिकापुर। जादू-टोने के शक पर एक महिला ने पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला मृतका व उसकी रिश्तेदार पर जादू-टोना करने का शक करती थी। इसके बाद आरोपी महिला ने पंचायत की दूसरी महिला पर भड़क गई और उसे भी जान से मारने की कोशिश करने लगी। इस दौरान गांव में उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया। ये पूरा मामला सरगुजा के थाना सीतापुर के ग्राम कुनमेंरा का है।

जादू-टोने के शक पर की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक 10 मई सुबह करीबन 08.30 बजे थाना प्रभारी सीतापुर को फोन से सूचना दी गई कि ग्राम कुनमेरा भाटीपारा में एक महिला की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस को जानकारी मिली कि गांव की कुमारी दुरपति सिदार अपनी पड़ोसी मृतिका दशकुंवर व रिश्तेदार दिलमती सिदार पर जादू टोना करने का शक करती थी।

बैठक में दूसरी महिला पर भी हत्या की नीयत से किया हमला

10 मई को सुबह करीबन 08.00 बजे पंचायत में दो परिवारों के आपसी विवाद की बैठक थी, वहीं पर आरोपियां कुमारी दुरपति तबेल (गडासा) लेकर आई और दिलमती पर जान से मारने के लिए तबेल से हमला की जिसे गांव वाले बीच बचाव किये है, और तभी कुमारी दुरपति बोली कि अभी मैं दशकुंवर को उसके घर में मार के आई हूँ। इसकी भी हत्या करूंगी तब प्रार्थी व अन्य लोग दशकुंवर के घर जाकर देखे तो वह अपने किचन में खुन से लतपत मरी पड़ी थी। मृतिका के सिर गला व सिने में चोट लगी थी।

महिला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर अपराध धारा 449।302,307 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मृतिका दशकुंवर के कोई परिजन मौजूद नहीं होने पर पुलिस द्वारा मृतिका के शव को पीएम के लिए अस्पताल सीतापुर लाने एवं वापस ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई।