बरसते पानी में भी विकास कार्यों की सौगात देने गरियाबंद पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.. 134 करोड़ के कामों का किये लोकार्पण और शिलान्यास..

0
114

गरियाबंद 6 सितंबर, 2019@परमेश्वर साहू छुरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 6 सितम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद में आयोजित वन अधिकार, आजीविका सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुये। खास बात यह कि आज सुबह से ही जिले में मूसलाधार बारिश शुरू है इस बीच लोगों को लग रहा था कि मुख्यमंत्री नहीं आ पाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ और बरसते बारिश के बीच मुख्यमंत्री गरियाबंद पहुंचकर जिले वासियों को खुश कर दिया। मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन को लेकर उनका शानदार स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ता सहित जिले वासियों ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन तथा जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के साथ कई जनप्रतिनिधियों कार्यक्रम में शामिल हुए।

134 करोड़ 67 लाख 54 हजार रूपये के 34 विकास कार्यो की सौगात

मुख्यमंत्री बघेल जिले के लोगों को 134 करोड़ 67 लाख 54 हजार रूपये के 34 विकास कार्यो की सौगात दिए। जिनमें 114 करोड़ 35 लाख 19 हजार रूपये के 28 लोकार्पण कार्य एवं 20 करोड़ 32 लाख 35 हजार रूपये के 06 शिलान्यास कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को 2 करोड़ रूपए लागत के हितग्राही मूलक सामाग्रियों एवं चेक का वितरण किया ।

लोकार्पित होने वाले विकास कार्यो में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 56 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के 8 निर्माण कार्य शामिल है।

इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 37 करोड़ 28 लाख रूपये लागत के 11 कार्य, विद्युत विभाग अंतर्गत 33ध्11 के.व्ही डोंगरीगांव (मालगांव) एक करोड़ 73 लाख रूपये, वन मंडल गरियाबंद द्वारा 4 तालाब एवं एक एनीकट निर्माण कार्य 50 लाख रूपये लागत, रेशम विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव के 10 हेक्टेयर क्षेत्र में 41 हजार टसर खाद्य पौधे अर्जुन का पौध रोपण लागत 11 लाख 65 हजार रूपये, पुलिस विभाग द्वारा आवास गृह निर्माण 17 करोड़ 78 लाख रूपये, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा लघु उद्यानिकी नर्सरी लागत 15 लाख रूपये का लोकार्पण किया गया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिलान्यास कार्य अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 3 करोड़ 13 लाख रूपये लागत के 2 कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 17 करोड़ 18 लाख रूपये लागत के 4 विकास कार्य शामिल हैं।