जब लोकतंत्र की आई ऐसी खूबसूरत तस्वीर कि हर तरफ हो रही चर्चा.. ऐसा क्या हुआ कि अब तस्वीरें होने लगी वायरल.. आप भी देखिए..

0
104

5 सिंतबर, 2019 दंतेवाड़ा । इस वक्त विधानसभा उप चुनाव की तैयारी जोरो पर है। भाजपा कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता पूरी जोर आजमाइश में लगे है। लेकिन आज दंतेवाड़ा में ऐसा हुआ जो बहुत कम देखने को मिलता है। आज के दौर में जहां राजनीति के कारण परिवार टूट जाता है। विरोधी अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ ना जाने कैसे कैसे षडयंत्र करते है। लेकिन भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने व्यवहार ने आज सभी का दिल जीत लिया।

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी अचानक कांग्रेस भवन पहुंच गई। कांग्रेस भवन में उस वक्त देवती कर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद थे। ओजस्वी मंडावी के आने की खबर सुनते ही वे कार्यालय कक्ष से बाहर निकले। जैसे ही ओजस्वी ने उन्हे अपनी ओर आते देखा तो सबसे पहले उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया। यहीं नहीं मोहन मरकार के पीछे खड़ी कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को देख आगे बढ़ी और उनके भी पैर छूकर जीता का आर्शीवाद मांगा।

हालांकि देखने वाले हैरान रह गए थे। लेकिन बस्तर की संस्कृति और छत्तीसगढ़ की परपंरा को अपनाने वाले के लिए आम बात है। बस्तर में पैर छूना और आर्शीवाद देना हमारी संस्कृति रही है। खास बात ये हैं दोनों ही प्रत्याशी दिवंगत शहीद नेताओं की पत्नी है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। बीजेपी ने दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा पर विश्वास जताया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने बिधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। परिणाम 27 सितंबर को घोषित किया जाएगा। जबकि 23 सितंबर को उपचुनाव का मतदान होना है।