मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं मंत्रियो के साथ कर रहे हैं बैठक

0
79

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार चिंतित हो गई है। इसकी रोकथाम के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों के विभिन्न समाज- प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हो रही है।

प्रदेश के सभी मंत्री भी मौजूद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया,महिला एवं बाल विकास मंत्री मती अनिला भेंडिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मौजूद है।

इनके आलावा छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य, यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुजी.पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला उपस्थित हैं। बैठक में एम्स, मेकाहारा और सिम्स बिलासपुर के मेडिकल एक्सपर्ट जुड़े हैं।