मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एमपी और यूपी दौरे के लिए हुए रवाना, एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा कर कही ये बात….

0
261

रायपुर, 16 नवम्बर 2021। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब से कुछ देर पहले एमपी और यूपी दौरे के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित किया। दरअसल कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिसकी बाग़ डोर सीएम भूपेश बघेल निभा रहे है। पिछले दिनों दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाक़ात किया था।

वही मीटिंग में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की गई थी।

उत्तर प्रदेश जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, दो दिन के बांदा का प्रवास रहेगा। बताया जा रहा है, बांदा में 23 नवम्बर को प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा के तहत एक बड़ी जनसभा होने वाली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसी की तैयारी के संबंध में वहां जा रहे हैं।

रायपुर हवाई अड्‌डे पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा, आज वे कलिंजर जा रहे हैं।

वहां भगवान शिव का बहुत प्राचीन मंदिर है। वहां दर्शन-पूजन के बाद शाम तक बांदा जाना होगा। वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक क्षेत्र में काम करने लोग और क्षेत्र के दूसरे लोगों से मुलाकात और बैठकों का कार्यक्रम है। कल शाम को वे रायपुर लौट आएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष विमान से मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित खजुराहो हवाई अड्‌डे पर उतरेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से बांदा के कलिंजर जाएंगे। शाम को वे हेलिकॉप्टर से ही कलिंजर से बांदा पहुंचेंगे। वहां मुलाकात और बैठकों का दौर चलेगा। यह कार्यक्रम बुधवार को भी जारी रहेगा। बुधवार शाम तक मुख्यमंत्री खजुराहो होकर रायपुर लौट आएंगे।