मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी राजधानी में नियमों की उड़ रही धज्जियां, आईपी क्लब में देर रात तक छलकते रहे जाम…..एसपी ने बार लाइसेंस निरस्त करने लिखा पत्र…..

0
238

रायपुर, 15 नवम्बर 2021। राजधानी रायपुर में सुबह तीन बजे तक बार के संचालन करने के मामले पर राजधानी पुलिस ने आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। इस पत्र में बार का लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की गई है।बता दें कि पुलिस को बार बार शिकायत आ रही थी कि आईपी क्ल्ब नामक सुबह तीन बजे तक खुला रहता है। शिकायत के बाद पुलिस ने रिकॉर्ड चेक किए तो मामले की पुष्टि हुई।

बार में सुबह तड़के तक लोगों को शराब उपलब्ध कराई जा रही थी।

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आईपी क्लब नामक इस बार को लेकर शिकायत थी कि, यह देर रात बल्कि सुबह तक खुला रहता है। शिकायत मिलने पर बार के रिकॉर्ड चेक किए गए तो उससे पुष्टि हुई कि शराब की बिक्री तड़के तक जारी थी।

​​​​​

एसपी प्रशांत अग्रवाल के पत्र के बाद आबकारी विभाग ने संज्ञान लिया.

IP क्लब का बार लाइसेंस 7 दिनों के लिए निरस्त कर दिया है. रात 4 बजे तक IP क्लब में बेधड़क नशे की पार्टी चलाई जा रही थी. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला है.

जानकारी के मुताबिक नया रायपुर स्थित IP क्लब में बी ते लंबे समय से बेधड़क प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर युवक-युवतियों को नशे का सामान परोसा जा रहा था. बीती रात 4 बजे तक पार्टी चलाई गई, जबकि नियमों की बात करें तो सिर्फ 12 बजे तक ही क्लब और बार को खोले रखने की अनुमति है.

IP क्लब के हाल को देखकर तो ये लगता है

कि शहर में किसी बड़ी घटना को आमंत्रित किया जा रहा था. क्लब में ना ही कोई मेटल डिडेक्टर लगाया गया और न क्लब के भीतर जाने वाले लोगों की तलाशी ली जाती है. यानी की क्लब के अंदर किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है.

IP क्लब में देर रात तक चल रही नशे की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. पुलिस को शिकायत मिलते ही क्लब के खिलाफ कार्रवाई की गई है.