मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की जवान राकेश्वर मन्हास समेत नक्सलियों से रिहाई कराने वाली पूरी टीम से मुलाकात, कहा- माँ को दिया वचन किया पूरा

0
69

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जवान राकेश्वर सिंह मनहास से मुलाकत की। साथ ही सीएम बघेल ने अपने आवास पर मध्यस्थता कराने वाली टीम से भी मुलाकात की है, इस दौरान CRPF के IG, नक्सल DG अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे।

ये सभी लोग बधाई के पात्र हैं : सीएम बघेल

मध्यस्थता करने वाली टीम में धरमपाल सैनी, तेलम बोरैया, सुखमती हक्का, मंत्री कवासी लखमा और बस्तर के कुछ स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे, इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यस्थता करने वाली इस टीम ने बहुत ही आसानी से, बिना किसी टेंशन के जवान की रिहाई कराई गईं है, ये सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

जवान की माँ को दिया वचन किया पूरा

उन्होंने कहा देश और प्रदेश के लोगों की नजर इस घटना पर थी, कि कैसे जवान को नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाया जाएगा। सभी साथियों ने संयम, धैर्य के साथ काम किया। राकेश्वर सिंह मनहास की मां से मैंने वचन दिया था कि उन्हें कुछ नहीं होगा, हम उनके परिवार के भरोसे को बनाया रखा। बस्तर में शांति और अमन चैन का वातावरण बने, इस रास्ते पर हम चलेंगे।