ब्रेकिंग: सुकमा नक्सली मुठभेड़ में जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख… शहीद हुए सभी जवान छत्तीसगढ़ के… ज्यादातर तो सुकमा जिले के रहने वाले थे… देखें जवानों के नाम और पते…

0
108

रायपुर, 22 मार्च 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घटना में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वही शहीद हुए सभी जवान छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जिसमें ज्यादातर जवान सुकमा जिले के हैं सभी जवानों के नाम सामने आ गए है।

देखें लिस्ट..

कल देर शाम सुकमा के मिनपा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी इस मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए। इसमें पांच एसटीएफ और शेष 12 जवान डीआरजी के बताये जा रहे है। बस्तर आईजी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है।

अस्पताल में घायल जवानों से मिले सीएम भूपेश बघेल

सुकमा के चिंतागुफा पुलिस थाना क्षेत्र के कसालपाड़ और मिनपा के बीच नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर अचानक हमला कर दिया था। उस वक्त ये जवान सर्चिंग से वापस अपने कैंप की ओर लौट रहे थे।बइस हमले के बाद सुरक्षाबल के 17 जवान लापता हो गए थे , जबकि मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को एयरलिफ्ट कर शनिवार की देर रात रायपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुख्यमंत्री ने घायल जवानों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए दाखिल जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा । ये जवान कल सुकमा के पास हुई नक्सल मुठभेड़ में घायल हो गए थे ।

मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है। कल के मुठभेड़ में घायल 15 जवानों का इलाज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल मैं चल रहा है, जिसमें दो जवान गंभीर हैं तथा 13 जवानों की स्थिति सामान्य है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।