मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के लिए की बड़ी घोषणा, कहा- जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं काम

0
86

भोपाल। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम चौहान ने ऐलान किया है कि कोरोना काल में अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की कैटेगरी में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार साथी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। हमने अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है।

कोविड-19 योजना के सभी लाभ उठा सकेंगे अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से पत्रकार जान हथेली पर लेकर लगातार कोरोनावायरस लड़ाई में सड़कों पर उतरे हुए हैं। उसे देखते हुए उनकी जोखिम रक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। इसलिए उन्हें सरकार फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दे रही है। इसके चलते अब वे कोविड-19 योजना के सभी लाभ उठा सकेंगे। जिसमें मृत्यु होने पर परिजनों को 50 लाख की सहायता देने का प्रावधान है।

विपक्ष ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की सूची में शामिल करने की थी मांग

आपको बता दें कि लंबे समय से पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग उठ रही थी। विपक्ष ने भी पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की सूची में शामिल करने की मांग की गई थी। वहीं आज सीएम शिवराज ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित कर दिया।