देश में कोरोना का हाहाकार : ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 मरीजों ने गवाई जान, मचा हड़कंप

0
84

नेशनल। कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। बढ़ते संकट के बीच देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण लगातार मरीजों की मौत हो रही है। वर्तमान में कोरोना को लेकर देश की स्थिति लगातार ख़राब हो रही है। अलग-अलग राज्यों से लगातार मरीजों की मौत की खबरें आ रही हैं। जानकारी मिली है कि कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि राज्य के चामराजनगर जिला अस्पताल में बीती रात 24 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई। इनमें से कुछ कोरोना मरीज भी बताए जा रहे हैं।

बुलाई गई ईमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग

दरअसल, जिस अस्पताल में ये हादसा हुआ है, उसे बेल्लारी से ऑक्सीजन की सप्लाई होनी थी, लेकिन सप्लाई में देरी हुई, जिसके बाद 24 मरीजों की मौत हो गई। हादसे के बाद मैसूर से चामराजनगर के लिए ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए। बताया जा रहा है कि, जिन मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें अधिकतर वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से हुई मौतों पर जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हादसे पर सीएम येदियुरप्पा ने चामराजनगर के जिलाधिकारी से बात की है और एक ईमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है।

कोरोना से कर्नाटक का हाल बेहाल

कोरोना से कर्नाटक का हाल बेहाल आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कालाबुर्गी के केबीएन अस्पातल में भी ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत हो गई थी। पिछले एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की जान गई है। कर्नाटक में कोरोना का संक्रमण भी बहुत तेजी से फैल रहा है। कर्नाटक में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 16 लाख को पार कर गई है। वहीं रविवार को राज्य में कोरोना के 37 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे और 217 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।