मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फिसली जुबान, कहा – इस वक्त हमारा ध्यान चुनाव पर है

0
106

मध्यप्रदेश। भारत में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। इस वक्त देश में चारों तरफ डर का माहौल बन गया है। लोग ये सोच के डर रहे हैं कि न जाने कब हम भी संक्रमित हो जाएंगे। इतने गंभीर मुद्दे परा जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की गई तो बातचीत के दौरान उनकी जुवान फिसल गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान चुनाव पर है। अब ये जुबान फिसल गई या ये सच है, ये तो वहीं बताएंगे लेकिन ऐसा लगता है कि उनके मन की बात जुबा पर आ ही गई।

बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फिसली जुबान

कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तक के शो सीधी बात में भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आंधी नहीं बल्कि सुनामी की तरह आई है। इससे इतर, सीधी बात शो में बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान की जुबान भी फिसल गई। कोरोना की जगह उन्होंने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान चुनाव पर है।

बीजेपी के स्टार कैंपेनर थे सीएम चौहान

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभू चावला के साथ ‘सीधी बात’ के दौरान कोरोना पर राज्य की तैयारी को लेकर बातचीत कर रहे थे। कोरोना पर बात करने के बाद उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से चुनाव के नतीजों को लेकर भी बात की। प्रभू चावला ने सवाल किया, आप बीजेपी के स्टार कैंपेनर थे। आपने असम, केरल और अन्य राज्यों में भी धुआंधार प्रचार किया तो क्या लगता है आपको कि कहां-कहां सफलता मिलने वाली है आपको।

हमारा ध्यान ‘चुनाव’ की तरफ है : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रभू चावला के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी में है, प्रधानमंत्री जी में है। और मुझे पूरा विश्वास है कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां की जनता भी हमारे साथ खड़ी है। वहां भी अच्छे परिणाम आएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, इस समय हमारा ध्यान परिणाम की तरफ नहीं है, हमारा ध्यान ‘चुनाव’ की तरफ है, चुनाव की तरफ नहीं है, कोरोना पर नियंत्रण पाने की तरफ है। जहां तक चुनाव का सवाल है, जनता का आशीर्वाद मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी जीतेगी भी।