मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने दिखाया दरियादिली… गुजरात से आए श्रद्धालुओं की दवा, मास्क और रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई: विकास तिवारी

0
86

रायपुर 28 मार्च, 2020। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिग्नेश कालावडिया ने यात्रियों की व्यथा पर राष्ट्रीय संरक्षक शंकर पाण्डेय और महासचिव राकेश प्रताप सिंह परिहार को अनुरोध किया था । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अनुरोध पर प्रशासन ने तुरंत यात्रियों की व्यवस्था का जिम्मा उठाया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना COVID 19 के संक्रमण के कारण देश व्यापी लॉग डाउन के चलते चंपारण अभनपुर में गुजरात के राजधानी अहमदाबाद से आये हुवे तकरीबन 94 श्रद्धालु फंसे हुवे है जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। चंपारण तीर्थ पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध है यहां पर पुष्टिमार्ग के गुरु वल्लभाचार्य जी का जन्म स्थल है जहां पर पूरे देश और विदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन पूरे वर्ष भर लगा रहता है इन श्रद्धालुओं के तकलीफ की जानकारी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल को लगी तो उन्होंने तत्काल वहां पर कपड़े से बना हुआ 200 मास्क, 100 से अधिक एंटीसेप्टिक साबुन और दूध के पैकेट की व्यवस्था करवाई।

श्रीमती बघेल ने वहां पर रुके हुए सभी श्रद्धालुओं से शांति बनाने की अपील की और कहां की उनके दवा एवं अन्य रोजमर्रा के सामग्रियों की व्यवस्था करवाई जाएगी।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि श्रीमती बघेल के इस दरियादिली और सहयोग को देखकर गुजरात राज्य से आए हुए श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू आ गये और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके धर्मपत्नी के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि हजारों किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपने पन का अहसास हो रहा है।