श्री हरि ओम बाबा गौरक्षण ट्रस्ट और अग्रवाल समाज के प्रमुखों ने लगाए छायादार पौधे

0
106

1 सितंबर 2019 ,भिलाई| श्री हरि ओम बाबा गौरक्षण ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री हरि ओम बाबा गौशाला ग्राम जरवाय में ट्रस्ट के सदस्य एवं अग्रवाल समाज के प्रमुखों ने 100 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। पौधारोपण करने वाला है प्रमुख ट्रस्टीयों में संतोष अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, रतन लाल अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, सागरमल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रभाती अग्रवाल, पार्षद टिकेश्वर वर्मा, संतोष अग्रवाल भिलाई 3 और मनोज अग्रवाल प्रमुख है।
साढ़े 3 एकड़ में बन रहे इस गौशाला में गिर गायों के रहने के लिए 1100 वर्गफीट के 21 शेड, चारा रखने हेतु 4 गोदाम, गायों के खड़े होने के लिए खुली जगह 11000 वर्गफीट, डॉक्टर हेतु केबिन, गायों के प्रसव के लिए रूम की सुविधा, बीमार गायों को रखने हेतु अलग से शेड की सुविधा, लेबोरेटरी की सुविधा, गाय के लिए खुली जगह एवं हरी ओम बाबा के लिए एक शानदार मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। पौधारोपण के दौरान बड़ी चम्पालाल गोयल ,प्रभातीलाल, रतनलाल, संतोष अग्रवाल,सत्यनाराण अग्रवाल ,ओमप्रकाश,नेतराम,जयदेव सिंघल महेन्द्र सकसरिया,रामनाथ,कैलाश अग्रवाल,महादेव बंसल,सुंदर बंसल,सतीश सूरी ,गोपाल केसरवानी,रामावतार,नंदकिशोर,विष्णु सिंघल,उमाशंकर अग्रवाल राकेश अग्रवाल विजय अग्रवाल