घरघोड़ा में हुआ ‘बच्चा-बच्चा गाँधी’.. स्कूली बच्चों ने निकाली विशाल रैली..

0
63

1 अक्टूबर 2019 ,घरघोड़ा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में घरघोडा में बच्चा बच्चा गांधी नामक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद पटेल के नेतृत्व में गांधी जयंती के अवसर पर अपनी तरह का यह अनोखा और पहला आयोजन रहा।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक के प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता उस्मान बेग उपस्थित रहे। गांधी जी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों की विशाल रैली कन्या शाला जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर हाईस्कूल मैदान नवापारा घरघोड़ा तक सपन्न हुई । रैली में बच्चों की आकर्षक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही ।
बच्चो ने महात्मा गांधी, हिन्दू , मुस्लिम, सिख, ईसाई व भारत माता के वेश में नगर व देश को भाई चारे और एकता का संदेश दिया।

बच्चों की रैली के बाद हाईस्कूल में सभा का आयोजन किया गया। जहां बच्चों को संबोधित करते हुए बीइओ केशव पटेल ने महात्मा गांधी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यानी की बापू का अपना जीवन कई तरह के प्रयोगों की भूमि था। उन्होंने, सत्य, अहिंसा को केंद्र में रखकर कई तरह के प्रयोग किए। अहिंसा के बूते उन्होंने दमनकारी और शोषण करने वाली अंग्रेजी हुकूमत को देश से बाहर कर दिया। गांधी जी के सारे आंदोलन हमें धैर्य, अहिंसा और मनुष्य से प्रेम का रास्ता दिखाते हैं। मनुष्य जाति के इतिहास में बापू जैसा व्यक्तित्व विरला है क्योंकि उन्होंने बंदूक का सामना अहिंसा और प्रेम से किया और विजय हासिल की।” मुख्य अतिथि घरघोड़ा के युवा नेता उस्मान बेग ने अपने संबोधन में कहा कि “महात्मा गांधी भारत ही नहीं समूची दुनिया के लिए अब भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने जीते जी थे।गांधी एक विचारधारा है, दर्शन है, आईना है जो शाश्वत है, सदैव प्रासंगिक है, कभी मरता नहीं।इस हकीकत से इंकार नहीं किया जा सकता कि 21 वीं सदी में भी गांधीवाद वो करिश्माई दर्शन है, विचार धारा है जिसके जरिए आज भी विदेशों में शांति, सद्भाव व एकात्मकता को ढ़ूंढ़ा जाता है।”

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों,शिक्षकों के अलावा घरघोड़ा नगर के एसडीएम, तहसीलदार, टीआई, बीएमओ, सीएमओ, नगर पंचायत अध्यक्ष आशा शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा, विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल, सोमदेव मिश्रा, बाबू ठाकुर, विमला जोल्हे, लीलाधर साहू, राजा खान, रजनीकांत तिवारी, सत्पुरुष, नीरज, दया, स्मिथ,नीरज समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे ।