फिर कांग्रेस में 68 हुए विधायक.. देवती कर्मा को स्पीकर महंत ने दिलाई शपथ…

0
76

1 अक्टूबर 2019 रायपुर। दंतेवाड़ा उप चुनाव में जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा ने आज विधानसभा में शपथ ली विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने उन्हें विधानसभा की सदस्यता दिलाई। स्पीकर डॉक्टर महंत ने देवती कर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। देवती के शपथ ग्रहण करने के बाद अब फिर से कांग्रेस विधायकों की संख्या 68 हो गई है।

गौरतलब है कि दीपक बैज के बस्तर सांसद बनने के बाद विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 67 हो गई थी। लेकिन दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद अब कांग्रेस के 68 विधायक हो गए हैं हालांकि कांग्रेस के पास एक और मौका है जहां वे अपने विधायकों की एक और संख्या बढ़ा सकती है। 21 अक्टूबर को चित्रकूट विधानसभा का उपचुनाव होना है। जहां भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में देखना होगा अब जीत का सेहरा किस पार्टी के सर होगा।

  • नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व देवती कर्मा के परिवार वाले शामिल थे।
  • शपथ लेने के बाद विधायक देवती कर्मा ने मीडिया से चर्चा की. देवती ने कहा कि दंतेवाड़ा की जनता ने ​एक ​बार फिर से मुझपर भरोसा जताया है।
  • वहां की जनता की मांगों को पूरा करने की कोशिश रहेगी। देवती ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब झीरम नरसंहार मामले में न्याया की उम्मीद है।
  • बता दें कि झीरम में मई 2013 में नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देवती कर्मा के पति महेन्द्र कर्मा समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी।
  • उपचुनाव में मिली बड़ी जीत
    बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में देवती कर्मा को दंतेवाड़ा सीट से हार का सामना करना पड़ा था।
  • देवती को बीजेपी प्रत्याशी भीमा मंडावी ने हराया था। लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार से लौट रहे विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने 9 अप्रैल को हत्या कर दी थी।
  • इसके बाद से ये सीट खाली थी। यहां उपचुनाव के तहत 23 सितंबर को वोटिंग हुई। इसमें देवती कर्मा को 11 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली।