मूक बधिर बच्चों के लिए बाल कल्याण परिषद खोलेगा स्पीच सेंटर, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – जल्द ही खुलेगा सेंटर, इसके लिए तैयारियां शुरू..

0
59

28 जून 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद अब मूक बधिर बच्चों के लिए उपयोगी स्पीच थेरेपी सेंटर खोलने जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि सप्रे शाला भवन में यह सेंटर जल्द खुलेगा। इसकी तैयारियां हमने शुरू कर दी गयी है। परिषद के बजट से इस हेतु स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। यह बात उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के सामान्य सभा की बैठक के दौरान कही।

यह बैठक सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में हुई उक्त बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से परिषद के सदस्यगण पहुंचे थे। इस अवसर पर संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया इसके साथ ही आगामी कार्यों के संबंध में चर्चा हुई। वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा भी बैठक में प्रस्तुत किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने परिषद की सदस्य संख्या बढ़ाए जाने और इसका विस्तार संपूर्ण प्रदेश में किए जाने के संबंध में अपनी बात रखी। इस अवसर पर मल्टी डिसेबिलिटी सेंटर खोले जाने पर भी चर्चा हुई और इसकी प्रोजेक्ट निर्माण हेतु समिति का गठन करने का निर्णय दिया गया। इसके साथ ही बाल महोत्सव के आयोजन, निशक्त बच्चों के प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह तथा वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन किए जाने के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।

इस वार्षिक बैठक में परिषद के महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष मोहन चोपड़ा, उपाध्यक्ष चंद्रेश शाह, सचिव इंदिरा जैन, राजेन्द्र निगम, प्रशांत अग्रवाल, गुरमीत धनई, किरण अवस्थी, नागेंद्र दुबे आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here