4 लाख के लोन से शुरू किया फोटो स्टूडियो, अब काम से नहीं मिलती फुर्सत, 30 जून से पहले सरकार की योजना का आप भी लें लाभ..

0
78

बलौदाबाज़ार, 28 जून 2019। प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। भाटापारा विकासखंड के तरेंगा निवासी धनेश्वर मानिकपुरी जिले के उन सैकड़ों युवाओं में से एक हैं जो स्वयं का व्यवसाय शुरू कर आज सफलता की नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। सरकार की योजना का फायदा उठाकर भाटापारा में खुद का फोटो स्टूडियो चला रहे हैं। जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने जगाई उम्मीद की किरण

पहले धनेश्वर राइस मिल में नौकरी करते थे जिसकी तनख्वाह से बमुश्किल ही घर का खर्च चल पाता था। फिर अपने एक दोस्त से उनको फोटो स्टूडियो शुरू करने का सुझाव मिला। उसी दोस्त ने धनेश्वर को फोटोग्राफी का काम भी सिखा दिया और थोड़ा बहुत पार्ट टाइम फोटोग्राफी करने लगे। खुद का स्टूडियो शुरू करना चाहते थे लेकिन उनके पास इतने रुपए नहीं थे कि वो कैमरा खरीद सकें। बहुत कोशिश की दोस्तों से उधार मांगा लेकिन मायूसी ही हाथ लगी। ऐसे में उनको उम्मीद की किरण दिखाई दी। अखबार में धनेश्वर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में पढ़ा और फौरन जिला मुख्यालय बलौदाबाज़ार में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पहुंचे। वहां महाप्रबंधक सत्येंद्र सिंह बघेल से मिलकर सारी प्रक्रिया समझी और ऋण के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया बैंक से ऋण दिलाने में भूपेश बघेल ने उनकी काफी सहायता की।

योजना के तहत उन्हें 4 लाख का ऋण प्राप्त हुआ। जैसे ही रुपए मिले उन्होंने एक वीडियो कैमरा और एक डीएसएलआर कैमरा खरीदा और भाटापारा में सपना फ़ोटो स्टूडियो नाम से अपना व्यवसाय शुरू किया। धनेश्वर की मेहनत और लगन रंग लाई और आज उनके पास इतना काम है कि दुकान में बैठने की फुरसत नहीं। शादी विवाह के मौके पर आस पास में गांव के अलावा प्रदेश के बाहर भी फ़ोटो और वीडियो शूटिंग के काम कर रहे हैं। इस व्यवसाय से अच्छा खासा कमा लेते हैं। धनेश्वर का कहना है कि मेरी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी हो गई है। समाज में मान सम्मान भी बढ़ा है।

स्वरोजगार के लिए 10 लाख से लेकर 25 लाख तक का मिलेगा ऋण

शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो अपना स्वरोजगार स्थापित कराना चाहते है, उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 30 जून तक आवेदन करना होगा। जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक सत्येंद्र सिंह बघेल ने बताया कि वर्ष 2019-20 के तहत जिले को 42 प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया है जिसके तहत 126 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जाएगा।
इच्छुक युवा सेवा क्षेत्र जैसे मोटर सायकल, कम्प्यूटर मरम्मत, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स रिपेयरिंग, घरेलू विद्युत वायरिंग एवं रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, स्प्रे पेंटिंग, टेंण्ट हाऊस आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 10 लाख रूपए तक का ऋण दिया जाएगा। स्वयं का उद्योग स्थापित करने जैसे मिनी राईस मिल, आटा चक्की, मसाला निर्माण, मिक्चर निर्माण, ब्रेकरी प्रोडक्ट, ईट निर्माण, फेब्रीकेशन वर्क्स, टेलरिंग, जाली निर्माण, फोटोफ्रेम, स्टील आलमारी, बांस के फर्नीचर, कूलर और स्टेशनरी निर्माण आदि के लिए अधिकतम 25 लाख तक का ऋण दिया जाएगा, लिए गए कर्ज की अदायगी 36 माह से 60 माह तक की किश्तों में अदा करना होगा।

विशेष वर्गों को मिलेगी सब्सिडी

योजना सभी वर्गों के लिए है। साथ ही अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्प संख्यक, निःशक्त और नक्सल प्रभावितों को शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत इसी तरह सामान्य वर्ग को शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा भी दी जाती है। इसके लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। योजना का लाभ लेने के लिए जिले के इच्छुक शिक्षित युवाओं को जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाईन आवेदन करने होंगे। कार्यालय महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाज़ार से सम्पर्क कर और अधिक जानकारी ले सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here