KH मेमोरियल के बच्चों ने डांस से लेकर गाने और ड्रामे में दिखाया टैलेंट, बटोरी तालियां, देखिए तस्वीरें…

0
141

भिलाई नगर। के एच मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव” सिलेस्टा-2018 ” शुक्रवार को धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। सामूहिक नृत्य, गीत, संगीत और मर्मस्पर्शी लघु नाटकों के एक से बढ़कर एक रंगारंग, मनमोहक प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों ने अतिथियों और पालकों का दिल जीत लिया। कम्प्युटराइज्ड लाइट एंड साउंड सिस्टम से सुसज्जित मंच ने कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण को एक नया आयाम दिया। हर कार्यक्रम के बाद तालियां गूंजती रही जिसने प्रतिभागी बच्चों को उर्जा से भर दिया।

मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश पांडे और अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। विशेष अतिथि के रुप में  बीएसबीके के चेयरमैन मनीष गुप्ता,कृष्णा इंजी़ कॉलेज के चेयरमैन आनंद त्रिपाठी, केपीएस के प्रिंसिपल आर एस पांडे, बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना, उद्योगपति नरसिंह कुकरेजा, विजय अग्रवाल,चमनलाल बंसल, समाजसेवी अनिल सिंह सहित संदीप अग्रवाल,काजल चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ ।प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने स्कूल की साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी तथा उपलब्धियों को विस्तार में बताया। उन्होंने कहा कि नए जमाने की नई सोच के साथ स्कूल ने लंबी यात्रा की है। एकेडमी, स्पोर्ट्स और कल्चरल के क्षेत्र में हम तेजी से आगे बढ़े हैं। प्रयास यही है कि नर्सरी से ही बच्चों की प्रतिभा को उभारा जाए ताकि आगे चल कर वे हर तरह की प्रतियोगिताओं का सामना कर सकें। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत नृत्य से हुई। केजी वन एवं टू के नन्हें बच्चोंं ने “स्वेग से करेंगे सबका स्वागत” की प्रस्तुति दी जिसे देख अतिथिगण भाव विभोर हो उठे। इसके बाद “ओम नमो शिवाय” की प्रस्तुति ने सभी को रोमांचित कर दिया।

केएच एजूकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन के के झा ने संक्षिप्त उद्बोधन दिया। उन्होंने कि आज ये बच्चे जो डांस कर रहे हैं उसके लिए न केवल स्कूल टीचर की मेहनत बल्कि अभिभावकों की जागरुकता है। शिक्षकों पर भी जिम्मेदारी है कि वे शिक्षक कम, गाइड बन कर बच्चों का सर्वांगीण विकास करें। हमारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं यह जिम्मेदारी अच्छी तरह समझते हैं यही कारण है कि स्कूल के प्रति पालकों में विश्वसनीयता बढ़ी है। वार्षिकोत्सव के भव्य आयोजन के लिए उन्होंने स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं पूरे स्टाफ का उनकी मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया।

इसके बाद शुरू हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति.क्लास वन एवं टू के बच्चों ने टैप एवं बेली डांस की नयनाभिरामी प्रस्तुति दी।” बेटर व्हेन आई एम डांसिंग” की प्रस्तुति देकर क्लास वन एवं टू के बच्चों ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लास फोर एवं फाइव के बच्चों ने  रेट्रो डांस स्टाइल और  सेनोरिटा गाने पर रंगा रंग प्रस्तुति दी। क्लास फोर के बच्चों ने ” जय जयकारा” गाने पर  प्रस्तुति दी तो समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। क्लास थ्री के बच्चों ने पापा थीम पर नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी। क्लास एट के बच्चे जब “रुक जरा बंदे” की प्रस्तुति देने मंच पर उतरे तो दर्शक रोमांचित हो उठे.क्लास सिक्स एवं सेवन के बच्चों ने सूफी गीत से लोगों को भाव विभोर कर दिया। क्लास टेन के बच्चों ने वृद्धों की उपेक्षा पर हिन्दी ड्रामा का मंचन कर लोगों की आंखें नम कर दी। क्लास नाइन के बच्चों ने चाइल्ड लेबर और राइ टू एजुकेशन पर लघु नाटिका का मंचन कर बाल श्रम पर प्रतिबंध लगाने का मैसेज दिया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पांडे ने अपना उद्बोधन देते हुए स्कूल की उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चे की पूरी पर्सनालिटी स्कूल में ही बन जाती है। बच्चा अपने घर के परिवेश और स्कूल में जो सीखता है वही बनता है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि बच्चों पर किसी प्रकार का स्ट्रेस न डाले। उन्हें खुद ग्रोथ करने दें. बस इतना खयाल रखें कि बच्चे भटके ना। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। विशेष अतिथि मनीष गुप्ता ने इस भव्य कार्यक्रम के लिए प्रबंधन को बधाई दी। आनंद त्रिपाठी ने भी अपना संबोधन दिया और जज्बे को लेकर बहुत ही मार्मिक सच्ची घटना का उदाहरण सबके सामने रखा।

स्कूल के डायरेक्टर निश्चय झा ने अपने संबोधन में बताया कि स्कूल में शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा को उभारने साल भर गतिविधियां चलती रहती हैं। इस दौरान पूरे वर्ष भर एजूकेशन, स्पोर्ट्स में विशेष योग्यता हासिल करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथियों ने ट्राफी और कैश एवार्ड से पुरस्कृत किया.वर्ष भर चली गतिविधियों में सफलता के लिए गोदावरी हाउस को रनिंग ट्राफी से सम्मानित किया गया.स्कूल की लंबी यात्रा में उल्लेखनीय योगदान के लिए वाइस प्रिंसिपल पुण्यावति रेड्डी मेडम को विशेष सम्मान दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दूसरी कड़ी में क्लास नाइन एवं इलेवन के बच्चों ने” भारत हमको जान से प्यारा है” की धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस गाने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई जिसे देख व सुन किसी युद्ध मैदान का अहसास हुआ, सभी रोमांचित हो उठे.नर्सरी केस्टल के नन्हें बच्चों ने “शलाला शलाला” की प्रस्तुति से अतिथियों और पालकों का दिल जीत लिया। क्लास टेन व इलेवन के बच्चों ने” शुभ दिन आयो” की धमाकेदार प्रस्तुति दी.समारोह के अंत में परफारमेंस आफ दी डे की घोषणा की गई। परफारमेंस अॉफ द डे ” शुभ दिन आयो रे ” गीत बना .अंत में सभी अतिथियों को मेमेंटो से सम्मानित किया गया। समारोह का सफल संचालन स्कूल के बच्चों ने ही  किया। वाइस प्रिंसिपल मेडम पुण्यावति रेड्डी ने आभार  व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here