दुर्ग में चौक-चौराहों और सड़क पर दिखे आवारा मवेशी तो तत्काल निगम को करें कॉल, अब मवेशी मालिक के खिलाफ जुर्माना लगाने से लेकर FIR तक होगी

0
131

23 जुलाई 2019 भिलाई। आवारा मवेशियों से परेशान लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। इसके लिए नगर निगम दुर्ग सख्त नियम अपनाने जा रहा है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर आवारा घुमंतू मवेशियों के मामलों में अब उनके मालिकों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इसे लेकर आयुक्त सुनील अग्रहरि ने निर्देश जारी किया है। 
उन्होंने निर्देश में कहा है कि पहली बार यदि मवेशी शहर के प्रमुख चौक-चौराहों या सड़क पर पकड़े जाते है, तो उसके मालिक पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत कर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा ऐसे मवेशियों को पकड़ने के लिए काउ कैचर की मदद से मुहिम शुरू की जा रही है। मवेशियों को पकड़कर गोकुल नगर गौठान में रखेंगे। चारे का खर्च मवेशी मालिक ही वसूलेंगे। आवारा मवेशियों के खिलाफ निदान हेल्पलाइन नंबर-1100 पर भी कॉल कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here