इस शिक्षक को नहीं थी अपनी नौकरी की कद्र, DEO ने कर दिया सस्पेंड, अब उसका आरोप भी जान लिजिए…

0
98

23 जुलाई 2019 दुर्ग। स्कूल में गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया। इस शिक्षक को सालभर से चेतावनी दी जा रही थी फिर भी नहीं सुधरा। 
प्राथमिक शाला अछोटी भाठा में सहायक शिक्षक एलबी दिलीप कुमार चेलक पिछले सालभर से कभी-कभी स्कूल जाते थे। 
इसकी शिकायत होने के बाद जब जांच करवाई गई तो यह भी बात सामने आई। उसके बाद उसे विभाग ने नोटिस देकर चेतावनी दी थी लेकिन कोई सुधार नहीं आया। 
वर्तमान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एमपी शुक्ला ने इस स्कूल में पिछले दिनों अचानक दबिश दी तो पता चला कि कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है। तब बीईओ शुक्ला ने शिक्षक ने तत्काल कार्रवाई की। शासकीय प्राथमिक शाला अछोटी भाठा में 53बच्चे पढ़ते हैं। यहां दो शिक्षक पदस्थ थे। उनमें एक दिलीप कुमार चेलक भी थे। उनके नहीं आने से यह स्कूल एक शिक्षकीय हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here