स्वाइन फ्लू कंट्रोल करने एक्शन में शहर सरकार, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, बोले- सफाई में न हो कोई लापरवाही, आवारा घूमने वाले सुअरों को पकड़े, मालिकों पर भी करेंगे कार्रवाई…

0
71

22 जनवरी 2019 भिलाई। शहर में स्वाइन फ्लू से एक की मौत हो गई है। दो अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में मेयर देवेंद्र यादव की शहर सरकार गंभीर हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने स्वास्थ्य महकमे की बैठक ली। जिसमें चेयरमैन राजू ने कहा- स्वाइन फ्लू को बिना देरी किए कंट्रोल करना होगा। सफाई को लेकर कोई भी लापरवाही न हो। शहरों के सभी वार्डों से कचरा उठाया जाए। सुअर पकड़ने के लिए भी चेयरमैन ने निर्देश दिए। इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जोन के स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में दिए ये निर्देश…
– चेयरमैन राजू ने विशेष तौर पर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की टीम को सघन अभियान चलाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर आवारा सुअरों को जब्ती कर सुअर मालिको के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए।
– साथ ही विभागीय अधिकारियों को शीघ्र आवारा सुअरों को पकड़ने हेतु टीम को नियुक्त करने हेतु निर्देश दिये गये।
– सुअर पालकों से अपील की गई कि वे अपने सुअरों को सुअर पालन के निर्धारित स्थान पर ही रखें।
– अन्यथा आवारा घुमते हुए सुअरों पर की गई जब्ती की कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
– साथ ही सभी जोन के स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों, स्वास्थ्य सहायकों, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर सर्वेक्षण कार्य करें।
– जन जागरण के लिए पाम्पलेट, बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर हर हालात में रोग नियंत्रण के प्रयास सतत् जारी रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here