CM भूपेश बघेल कह रहे हैं साथियों, बहरूपिए से रहें सावधान.. आखिर क्यों कहां, पढ़िए…

0
53

दुर्ग । प्रदेश में कोरबा और भाटापारा में पीएम मोदी की आम सभा के दौरान मोदी को साहू समाज से जोड़ने वाली बात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर पलटवार किया है। बघेल ने कहा कि गुजरात में ‘चायवाला’ यूपी में जाकर ‘गंगा मां का बेटा’, छत्तीसगढ़ में आते ही ‘साहू’ और अंबानी के यहां जाते ही ‘चौकीदार’ साथियों, बहुरुपिए से सावधान रहें!

नरेंद्र मोदी ने इन सभाओं में कहा कि कांग्रेस मोदी को चोर कह रही है। सारे मोदी चोर क्यों है? अब यहां का साहू समाज गुजरात में होता तो उन्हें भी मोदी कहा जाता। क्या वे चोर है? क्या ऐसी भाषा बोली जाती है?

साहू समाज को साधने की कोशिश की

चूंकि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, जांजगीर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव और रायपुर में साहू वोटर चुनाव प्रभावित करते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव में मोदी ने साहू वोटर्स को साधने की कोशिश की।इधर बघेल ने पलटवार करते हुए उन्हें बहुरूपिया बताकर लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि साथियों, बहुरुपए से सावधान रहें! क्योंकि जैसे ही सावधानी हटी, वैसे ही पंचवर्षीय दुर्घटना घटी!! जानकारी और जागरूकता ही बचाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here