छत्तीसगढ़ में महाधिवक्ता विवाद बढ़ा, रमन के ट्वीट पर CM भूपेश का पलटवार, कहा – उन्हें क्यों हो रही पीड़ा

0
97

03 जून 2019, रायपुर। प्रदेश में महाधिवक्ता विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह न सरकार पर ​फिर निशाना साधा है। डॉ. सिंह ने ट्वीट कर कहा महाधिवक्ता का मामला उठाते कहा कि, ‘मुख्यमंत्री जी जी राजनैतिक पद की समय सीमा होती है परन्तु देश का संविधान सर्वोपरि है। आपके शासनकाल में राज्य के महाधिवक्ता को अपने पद पर कर्तव्य निर्वहन करने के लिए राज्यपाल की शरण लेनी पड़ रही है। आपने जनादेश प्राप्ति के बाद जिस संविधान के अंतर्गत शपथ ली थी उसका पालन करें।’

वहीं आज सरगुजा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने साधे अंदाज में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा महाधिवक्ता के मुद्दे पर विधि विभाग ने कार्रवाई की है। इस मुद्दे पर उन्हें क्यों पीड़ा क्यों हो रही है।

जहां तक के कनक तिवारी और भूपेश बघेल की बात हैं तो वो मेरे ससुर के साथ पढ़े हैं उनके क्लासमेट रह चुके हैं। 80 साल के बुजुर्ग हैं मैं उनका सम्मान करता हूं पैर छूता हूं। जहां तक के प्रशासनिक कार्य की बात है तो ये विधि विभाग ने कार्यवाही की है।

बता दें कनक तिवारी को पद से हटाये जाने और सतीश वर्मा को नया महाधिवक्ता बनाये जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद चल रहा है। रमन सिंह ने दो बार इस पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है वहीं जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी लगातार इस मुद्दे पर हमलावार हैं। इसी कड़ी में पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी ने कल राज्यपाल से मुलाकात कर उनके सामने अपना पक्ष रखा है। इस पूरे मुद्दे पर पिछले तीन दिनों से राजनीति गरमायी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here