ओवर रेट शराब बिक्री की शिकायत पर मुख्यमंत्री की सख्ती, सभी जिलों के प्रभारी अधिकारी को दिए निर्देश, इसके बाद भी मिली शिकायत तो होगी कड़ी कार्रवाई.. इस नंबर पर करें कप्लेंट..

0
54

07 जून 2019, रायपुर। ओवर रेट में शराब बेचने की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री ने सभी जिले के प्रभारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। शराब के रेट की ग्राहकों को जानकारी देने के लिए शराब दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाए।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश दिए कि अधिक दर पर शराब बेचने पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जाए।
  • इसके लिएल सभी जिले के प्रभारी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए है।
  • छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने ग्राहकों की जानकारी के लिए सभी शराब दुकानों में सुस्पष्ट, दृष्टिगोचर पटल पर पिछले साल और वर्तमान वर्ष की मदिरा विक्रय दर अंकित करने के निर्देश दिए गए है।
  • साथ ही अधिक दर पर मदिरा विक्रय की सूचना दिए जाने के लिए टोल फ्री नम्बर 14405 का उल्लेख भी स्पष्ट रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए है।
  • मदिरा बोतलों को स्केन कर बिल के साथ विक्रय करने तथा ग्राहकों की भीड़ पर नियंत्रण के लिए काउन्टर सुविधा बढ़ाने की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
  • अधिक दर पर मदिरा विक्रय के रोकथाम के लिए सघन जांच उच्च अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
  • इसके उपरान्त भी अधिक दर पर मदिरा विक्रय की पुष्टि होने पर जिले के प्रभारी अधिकारी तथा दुकान प्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here