महमरा एनीकट का जायज़ा लेने पहुंचे कलेक्टर..

0
221

रायपुर : पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण महमरा एनीकट जलाशय मोंगरा, घुमारिय और सूखा नाला जलाशय से लगभग 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका।इसके कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है। लगातार बारिश से गुरुवार को महमरा के पास साढ़े आठ फ़ीट ऊपर चल रहा पानीखरखरा जलाशय में अपेक्षाकृत कम जलभराव हुआ है।

जिसके बाद स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे महमरा एनीकट पहुंचे दोपहर बार मोगरा जलाशय से पानी की मात्रा बढ़ाई गई। करीब 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।लगातार पानी छोड़ने के कारण महमरा एनीकट से साढ़े आठ फ़ीट ऊपर चल रहा पान |
जल संसाधन विभाग के ने बताया कि महमरा एनीकट मोंगरा जलाशय सेको शुक्रवार को 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।