ग्रामीणों ने सरकार से की मदद अपील

0
139

रायपुर : बिलासपुर जिले के विकासखंड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर में भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ।ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी भार्गव ने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को भोजन ,पानी, स्वास्थ्य सहित अन्य जरूरी सहायता के लिए शासन- प्रशासन एवं स्थानीय लोगो से मदद की अपील की है।जान माल की हानि नही हुई है। बहुत सारे मकान बाढ़ से डूब गए है। इसके साथ ही पड़ोसी गांवो से संपर्क भी टूट चुके है।

Previous articleUGC की गाइडलाइंस पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, इस तारीख़ से होंगे फाइनल ईयर के एग्जाम…
Next articleमहमरा एनीकट का जायज़ा लेने पहुंचे कलेक्टर..
सीजी मेट्रो डॉट कॉम के एडिटर व फाउंडर मनोज कुमार साहू 2009 से पत्रकारिता की इंदौर से शुरुआत की। उन्हें कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव प्राप्त है। इंदौर से म़ॉस कॉम की पढ़ाई उसके बाद चौथा संसार न्यूज पेपर में रिपोर्टिंग.. फिर दिल्ली में पब्लिकेशन सिडिकेड न्यूज एजेंसी.. बाद में न्यूज टॉइम 24*7 न्यूज चैनल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। फिर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल बंसल न्यूज, IBC24, ईटीवी मप्र छग, वेब चैनल ग्लिब्स डॉट इन में बतौर शिफ्च इंजार्च से लेकर इनपुट हेड के रुप में कार्यरत रहे। बाद में उन्होंने सीजी मेट्रो के नाम से न्यूज पोर्टल शुरु किया। फिलहाल इसका विस्तार अन्य प्रदेशों में भी किया जा रहा है। मनोज बतौर एडिटर के रुप में काम कर रहे है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के फाउंडर भी है।