छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर को प्रोटोकाल तोड़ना पड़ा भारी, कोरोना टीके की दूसरे डोज के तीन दिन बाद ही हुए संक्रमित

0
94

जांजगीर-चांपा। जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार ने वैक्सीनेशन के बाद की गाइडलाइन का पालन नहीं किया, नतीजतन वे वैक्सीन के दूसरी डोज लेने के तीन दिन बाद संक्रमित हो गए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीन के 20 दिन बाद हर्ड इम्युनिटी विकसित होती है। इस दौरान सेनिटाइजेशन, मॉस्क, डिस्टेंसिंग आदि नियमों को सख्ती से पालन करना होता है। लेकिन कलेक्टर यशवंत कुमार जिलेभर को तो सिखाते रहे, मगर खुद ही इस गाइडलाइन का पालन नहीं कर सके।

टू्र नॉट टेस्ट में निकले संक्रमित

बताया जा रहा है कि कलेक्टर यशवंत कुमार खेल प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाडिय़ों से परिचय के दौरान हाथ मिलाते रहे। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भी शरीक होते रहे। गुरुवार की सुबह कलेक्टर यशवंत कुमार को बुखार आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली। तत्काल कलेक्टर का टेस्ट किया गया। टू्र नॉट टेस्ट में वे संक्रमित निकले। इसके बाद कलेक्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेरे संपर्क में आने वाले कोरोना टेस्ट करा लें। मै कोरोना संक्रमित निकल गया हूं। नतीजतन वे फिर से कोरोना जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं।

दूसरी डोज के 2 हफ्ते में बनती है एंटीबॉडी

इस मामले में डब्ल्यूएचओ के स्टेट टीम लीडर प्रनीत फटाले का कहना है कि दोनों डोज लग जाने के 15 दिन के बाद ही शरीर में एंटीबॉडी डेवलप होती है। इसलिए इस बीच और उसके बाद भी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन किया जाना जरूरी है। वरना टीकाकरण के बाद भी संक्रमण की आशंका रहती है।