कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने दिए छात्रावास अधीक्षक के दो इन्क्रीमेंट रोकने के निर्देश

0
129

बेमेतरा 17 अक्टूबर 2019। बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने आज नवागढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत नगर पंचायत मुख्यालय मारो में संचालित प्रीमैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचकनिरीक्षण किया।

इस दौरान छात्रावास अधीक्षक सुखदेव सोनी अनुपस्थित पाए गये। उनके दो वार्षिक वेतन वृद्वि (इन्क्रीमेंट) रोकने के निर्देश दिए। छात्रावास निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि वाटर फिल्टर फीट नहीं किया गया है
इसे तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा छात्रावास में रहवासी छात्रों को नया गद्दा भी वितरित नही किया गया है। उसे तत्काल वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को छात्रावास के बेहतर संचालन एवं
साफ सफाई के प्रति विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने
बच्चों से भोजन व्यवस्था, शिष्यवृत्ति वितरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ डी.आर.डाहिरे भी उपस्थित थे।