निगमायुक्त एस.के. सुंदरानी ने 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में मिशन अमृत योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक ली

0
93

भिलाई 29 मार्च, 2019। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने आज अचानक 77 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तत्पश्चात आयुक्त ने विभिन्न किए जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी मांगी जिस पर उपस्थित जल विभाग के कार्यपालन अभियंता जवाब नहीं दे पाए तब अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह ने किए गए किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया!

आयुक्त महोदय ने कहा कि तकनीकी सलाह लेकर एवं विभिन्न संबंधित विभाग के साथ बैठक कर काम करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की पेयजल व्यवस्था ने बाधा उत्पन्न न हो!

कार्यपालन अभियंता जल कार्य को पूछने पर की मोटर, पैनल एवं ट्रांसफार्मर से संबंधित क्षमता का अवलोकन आप किस प्रकार करते हैं इस पर जवाब नहीं दे पाने के कारण आयुक्त महोदय ने नाराजगी व्यक्त की और यह कहा कि प्रोटोकोल निर्धारित करें जिसमें तापमान ,आईल ,ग्रीस, दवाई की मात्रा का आकलन एवं समय-समय पर सभी आवश्यक कार्यों का अवलोकन स्वयं करें साथ ही प्रत्येक जरूरी कार्य के लिए जिम्मेदारी निर्धारित करें और उसका अवलोकन करते रहे!

किसी प्रकार की दुर्घटना आदि के बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन जैसे मास्क ,ऑक्सीजन सिलेंडर आदि आवश्यक सुविधाएं हमेशा उपलब्ध रहे!
आयुक्त महोदय द्वारा शिवनाथ इंटक वेल में केबल ट्रे एवं केबल लगाए जाने का कार्य को जल्द से जल्द करने के लिए निर्देशित किया साथ ही ट्रांसफार्मर को पैनल से जोड़ने का कार्य करने कहा गया!
शिवनाथ इंटक वेल में लगाए जाने वाले मोटर को शीघ्र ही परीक्षण करने आदेशित किया गया!

इन सब व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त कर अवगत कराने निर्देशित किया गया!

समीक्षा बैठक के दौरान जल कार्य के अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह, कार्यपालन अभियंता टी.के. रणदिवे उप अभियंता अर्पित बंजारे, प्रकृति जगताप, पी.डी एम.सी के राजेश, राजा बाबू खान, गोंडवाना कंपनी के पंकज चौधरी, आई.एच.पी. कंपनी के जे गणेशन आदि मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here