मेडिकल और फार्मेसी काउसिंल के रजिस्ट्रार की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत, पिछले 14 साल से एक ही पद पर बने रहने का आरोप, शिकायतकर्ता ने जताई गड़बड़ी की आशंका..

0
87

01 अप्रैल, 2019 रायपुर। लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के बीच मेडिकल काउसिंल के रजिस्ट्रार डॉ. श्रीकांत राजिमवाले को पद से हटाए जाने को लेकर शिकायत की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से शिकायत की गई है।

शिकायतकर्ता रोशन लाल जांगड़े ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को पत्र लिखकर कहा कि डॉ. श्रीकांत राजीमवाले पछले 14 सालों से रजिस्टार मेडिकल काउंसिल सहित रजिस्टर फार्मेसी काउंसिल, रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल और संचालक आरएसबीवाई योजना जैसे बड़े पदों में आसीन हैं। आवेदन कर्ता ने कहा है कि डॉ श्रीकांत राजिमवाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ताल्लुक रखते हैं और लगातार अपने राजनीतिक रसूख के चलते पिछले 14 सालों से मलाईदार पदों में की मूल में उनकी पदस्थापना जिला अस्पताल में होना बताया है। उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि आदर्श आचार संहिता के अनुसार 3 साल से ज्यादा एक ही जगह पर जमे हुए अधिकारी को तुरंत हटाना चाहिए। जो कि सीधा सीधा नियमों का खुला उल्लंघन है।

शिकायतकर्ता ने ये भी कहा कि चुनाव तक उन्हे पद से हटा दिया जाए। ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न की जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here